बलिया : पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, अपहृता बरामद

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 12.09.2023

थाना फेफना जनपद बलिया धारा 363,366 भादवि से संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के निर्देशन में वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 12.09.2023 को उ0नि उमाशंकर यादव मय हमराह का0 विवेक यादव, कां0 लवकेश मौर्य व म0कां0 रामा शुक्ला द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व अपहृता की बरामदगी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना फेफना पर पंजीकृत धारा 363,366 भादवि के अभियोग में वांछित अभियुक्त हर्षराम उर्फ बबी पुत्र रमाकान्त राम उर्फ सिपाही सा0 बैकुण्ठपुर(बहादुरपुर) थाना फेफना बलिया को गांधी आश्रम दुकान के पास से रेलवे स्टेशन फेफना की तरफ जाने वाले रास्ते से समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अपहृता को लेकर फेफना रेलवे स्टेशन की तरफ जाने की फिराक में था । थाना स्थानीय द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद कर घर वालों के सुपुर्द किया गया । अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 195/23 धारा 363,366 भादवि थाना फेफना, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. हर्षराम उर्फ बबी पुत्र रमाकान्त राम उर्फ सिपाही सा0 बैकुण्ठपुर(बहादुरपुर) थाना फेफना बलिया
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि उमाशंकर यादव थाना फेफना बलिया
2. का0 विवेक यादव थाना फेफना बलिया
3. कां0 लवकेश मौर्य थाना फेफना बलिया
4. म0कां0 रामा शुक्ला थाना फेफना बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस