प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 12.09.2023
थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद मोटर सायकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, सम्बन्धित मु0अ0सं0 300/2023 धारा 41, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना नगरा जनपद बलिया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस. आनन्द महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय मो0 फहीम कुरैशी व श्री अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 12.09.2023 को थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 राम सकल यादव व उ0नि0 शिव सागर द्विवेदी बहमराह हे0का0 रमेश सिंह, हे0का0 नीरज राही, हे0का0 दीनानाथ, का0 विवेक मौर्य के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि दौराने जांच अभियुक्त (1). अरमान शेख पुत्र मोतीन अहमद निवासी जमीन पड़सरा थाना नगरा जनपद बलिया, (2). अशोक यादव पुत्र स्व0 रामाधार यादव ग्राम अकटही (कमरौली) थाना नगरा जनपद बलिया को चोरी की हुयी मोटर सायकिल के साथ बहद ग्राम जमीन पड़सरा के पास से समय सुबह 02.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर सायकिल (1). वाहन संख्या UP54 AB 8536 हीरो ग्लैमर नीला रंग जिसकों उभांव थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अवायां में लगे मेले से, (2). वाहन संख्या UP60 AC 3438 हीरो ग्लैमर नीला रंग जिसकों बेल्थरा रोड स्टेशन से एवं (3). वाहन संख्या UP60 AE 6529 हीरो ग्लैमर लाल रंग को सब्जी मार्केट बेल्थरा रोड से में चोरी किया गया था जिनकी बरामदगी की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 300/2023 धारा 41, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 300/2023 धारा 41, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना नगरा बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अरमान शेख पुत्र मोतीन अहमद निवासी जमीन पड़सरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष
2. अशोक यादव पुत्र स्व0 रामाधार यादव ग्राम अकटही (कमरौली) थाना नगरा जनपद बलिया उम्र 38 वर्ष
बरामदगी विवरण-
1. वाहन संख्या UP54 AB 8536 मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर नीला रंग
2. वाहन संख्या UP60 AC 3438 मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर नीला रंग
3. वाहन संख्या UP60 AE 6529 मोटर साइकिल हीरो ग्लैमर लाल रंग
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री रामसकल यादव थाना नगरा बलिया
2. उ0नि0 श्री शिव सागर द्विवेदी थाना नगरा जनपद बलिया
3. हे0का0 रमेश सिंह थाना नगरा बलिया
4. हे0का0 नीरज राही थाना नगरा बलिया
5. हे0का0 दीनानाथ थाना नगरा बलिया
6. का0 विवेक मौर्या थाना नगरा बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस