प्रेस-नोट
जनपद भदोही
दिनांक-13.09.2023
◆ सनसनीखेज नाबालिक युवती हत्याकाण्ड का सफल अनावरण
◆ निर्मम हत्याकाण्ड करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद
◆त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमी द्वारा क्षुब्ध होकर की गयी प्रेमिका की निर्मम हत्या
◆हत्या के पश्चात वाराणसी से बक्शे में भर कर लालानगर टोल प्लाजा के पास फेका गया शव
◆सिरफिरे आशिक द्वारा युवती के शव का शिनाख्त मिटाने हेतु जलाया गया शव
◆श्रीमान् पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0लखनऊ द्वारा चलाया जा रहा अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” हुआ मददगार
◆घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्राईम ब्रांच व गोपीगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता
घटनाक्रम- दिनांक 02.09.2023 को समय करीब 06.20 बजे ग्रामसभा लालानगर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के ग्राम प्रधान राकेश कुमार यादव पुत्र पन्नालाल यादव द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि लालानगर टोल से ज्ञानपुर की तरफ जाने वाली सड़क के बाये तरफ स्थित हाता के झाड़ में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवती की हत्या कर उसे जलाकर एक बक्शे में रखकर फेक दिया गया है । जिसकी शरीर आधी जली हुई है । चेहरा पूरा जला हुआ है, जिसकी पहचान नही हो पा रही है । उक्त तहरीर के आधार पर अविलम्ब थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-281/23 धारा-302/201भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी ।
आर0पी0 सिंह, श्रीमान् पुलिस उप महारनिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर तथा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा उक्त सनसनीखेज युवती हत्याकाण्ड में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त निर्मम हत्याकाण्ड के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक, भदोही महोदया द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना गोपीगंज तथा अन्य अलग- अलग टीम बनाकर घटना का शीघ्र अनावरण करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के क्रम में श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के नेतृत्व में श्री प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व गठित टीम द्वारा 10 दिवस के कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से श्रीमान् पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0लखनऊ द्वारा चलाया जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत् अज्ञात युवती के शव के मिलने के स्थान लालानगर टोल प्लाजा, गोपीगंज से लेकर हत्या कारित करने के घटनास्थल महामनापुरी कालोनी, जनपद वाराणसी तक लगभग 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुये घटना में शामिल सिरफिरे आशिक उपेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र राममोहन श्रीवास्तव निवासी कंचनपुर गेट भिखारीपुर थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी को दिनांक 13.09.2023 को समय 01.40 बजे हनुमान मंदिर वाराणसी कैण्ट स्टेशन के सामने से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
पूछताछ में खुले राज- पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपेन्द्र श्रीवास्तव उपरोक्त ने बताया कि मैं हिन्दुस्तान यूनीलीवर कम्पनी में सेल्समैन का काम करता हूँ । विगत् लगभग 01 वर्ष पहले मेरा मृतका से मेरे जन्मदिन पर मुलाकात हुई थी । उसी समय से धीरे-धीरे हम लोगों की नजदीकियाँ बढ़ती गयी । मैने महामनापुरी कालोनी, वाराणसी में किराये का कमरा लिया था । जहाँ पर हम दोनो दिन में साथ रहते थे तथा शाम को अपने-अपने घर चले जाते थे । विगत् 20-25 दिन पूर्व मुझे मालूम हुआ कि मृतका का प्रेम सम्बन्ध उसके पड़ोस के लड़के से भी है । जिस पर मैने उससे दूर रहने के लिये समझाया एवं डराया-धमकाया परन्तु उस लड़के से उसका सम्बन्ध बना रहा । दिनांक 31.08.2023 को मेरी उससे मोबाइल से बात हुई, मैने उसको काफी समझाया-बुझाया परन्तु वह उससे दूर होने के लिये राजी नही थी । इससे क्षुब्ध होकर मैने उसकी हत्या योजना बनायी । दिनांक 01.09.2023 को भी मैंने प्रतिदिन की भांति अपनी प्रेमिका को 10 बजे उसके घर के पास से उसको रिसीव कर किराये के कमरे पर ले गया ।
प्रतिदिन की भांति सायंकाल करीब 06 बजे जब लौटने का समय हुआ तो मैने पुनः अपनी प्रेमिका से उस लड़के से प्रेम सम्बन्ध खत्म करने का दबाव बनाया परन्तु उसने मना कर दिया । जिससे आवेश में आकर योजनाबद्ध तरीके से जमीन पर उसका सर लड़ा दिया तथा गला दबा कर जान से मार दिया । शव को छुपाने के लिये खोजवां बाजार वाराणसी से बक्शा, रस्सी व प्लास्टिक की पाईप खरीदा एवं बक्शे में शव रख कर अपनी एच.एफ. डीलक्स बाईक पर बक्शे को बांधकर बाईक में पेट्रोल टंकी से तेल भराकर वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो-तीन जगहों पर रूक कर शव को फेकने का विचार किया परन्तु सुरक्षित स्थान न होने के कारण लालानगर टोल प्लाजा, गोपीगंज से चकवा महाबीर रोड पर आया चूँकि पूर्व में भी मै अपने मौसी के घर चकवा महाबीर, ज्ञानपुर आता-जाता रहा, इस वजह से यह स्थान मुझको पता था । जब मै चकवा महाबीर पहुँचा तो पुलिस की गाड़ी दिखी जिससे डर कर मैं पुनः वापस लौटा और टोल प्लाजा के पास झाड़ी में शव को फेक दिया। शव की शिनाख्त मिटाने हेतु अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकालकर शव पर छिड़क-कर उसे जला दिया और वहाँ से फरार हो गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. उपेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र राममोहन श्रीवास्तव उम्र करीब 23 वर्ष निवासी कंचनपुर गेट भिखारीपुर थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी
गिरफ्तारी का स्थान- हनुमान मंदिर, वाराणसी कैण्ट स्टेशन के सामने
दिनांक- 13.09.2023 समय- 01.40 बजे
बरामदगी-
1. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एच.एफ. डीलक्स UP 65 EP 8613
टीम को 50,000 रूपया मिलेगा इनाम-
अज्ञात नाबालिक युवती के शव की पहचान कर सनसनीखेज हत्याकाण्ड घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम को श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा 25,000 रूपये तथा पुलिस अधीक्षक, जनपद भदोही द्वारा 25,000/-रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
टीम-I मो0शाबान प्रभारी एसओजी/स्वाट टीम हे.का.इमरान खान, हे.का.नरेन्द्र सिंह,हे.का.तुफैल अहमद एसओजी,
का.सुनील पाल हे.का.नागेन्द्र यादव, का.मन्नू सिंह, का.दीपक यादव स्वाट टीम का. सुनील कन्नौजिया स्वाट टीम,
हे.का.अजय यादव हे.का.राजेश सिंह, का. गोपाल खरवार सर्विलांस सेल
टीम-II उ.नि. महेश सिंह थाना भदोही हे.का.मेराज अली थाना ज्ञानपुर, का.रोहन वर्मा कुमार, का.कन्हैया कुमार सिंह, का. सचिन यादव, का.बलराम यादव, का.रवि कुमार साइबर सेल
टीम-III सदानन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, हे.का.अवधनाथ राय, हे.का.अनिरूद्ध वैश्वार, हे.क.हैदर अली, हे.का. हरिकेश यादव, का.संजय जयसवाल ,का.विपिन जयसवाल का.सेराफुल थाना ज्ञानपुर