लखनऊ : पावरलूमों की जियोटैगिंग हेतु 30 लाख रुपये मंजूर

 

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊ, दिनांक 14 सितम्बर, 2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने पावरलूमों की जियोटैगिंग हेतु 30 लाख रुपये की धनराशि को मंजूरी प्रदान कर दी है। पावरलूम की जियोटैगिंग योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 60 लाख रुपये बजट का प्राविधान किया गया है।
प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के अंतर्गत पिछले वर्ष प्रारंभ हुई पावलूमों की जियोटैगिंग योजना के तहत वर्तमान में संचालित 2.21 लाख पावरलूमों की जियोटैगिंग कराई जायेगी। इसके लिए यूपीकॉन सस्था को नामित किया गया है। अब तक कुल 59222 पावरलूमों की जियोटैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।