आजमगढ़ : अतरौलिया :हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अतरौलिया :हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
1. पूर्व का विवरण- दिनांक 21.08.2017 को अभियुक्त दीपक वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा निवासी परमेश्वरपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ अपने अन्य सह अभियुक्तों के साथ मिल कर मुकदमा वादी व उसके साथी को गाली गुप्ता देते हुए मारपीट किया गया तथा पिस्टल सटा कर आपराधिक बल का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 21.08.2017 को मु0अ0सं0 193/17 धारा 323/504/506/307/352 भा0द0वि0 बनाम 1. लालू यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी कटोही थाना अतरौलिया 2. राजाबाबू पुत्र फतेहबहादुर निवासी हैदरपुर थाना अतरौलिया 3. दीपक वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा निवासी परमेश्वरपुर थाना अतरौलिया 4. सादिक पुत्र असगर निवासी अतरौलिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में आंशिक विवेचना अभियुक्त दीपक वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा निवासी परमेश्वरपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तारी का विवरणः- आज दिनांक 16.09.2023 को उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा निवासी परमेश्वरपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को पावर हाउस अतरौलिया के पास से समय 08.00 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
पंजीकृत अभियोग- 1. मु0अ0सं0 193/17 धारा 323/504/506/307/352 IPC थाना अतरौलिया आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त– 1. दीपक वर्मा पुत्र प्रकाश वर्मा निवासी परमेश्वरपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 धीरेन्द्र बहादुर सिंह 2. का0 महेश सरोज थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।