आजमगढ़ : स्थित ज्योतिबा बाई पालिटेक्निक कालेज के मैदान में होगा आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन

आजमगढ़ महोत्सव, पार्किंग व्यवस्था
जनपद आजमगढ़ के वासियों को अवगत कराना है कि जनपद आजमगढ़ में स्थित ज्योतिबा बाई पालिटेक्निक कालेज के मैदान में दिनांक -18.09.2023 से 24.09.2023 तक आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन होना है ।
महोत्सव में आने वाले आमजन को अवगत कराना है कि महोत्सव के दौरान जाम की समस्या से निजात पाने व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने/ सुचारु रुप से संचालित करने हेतु महोत्सव में आने वाले प्रतिष्ठित /अतिविशिष्ठ व्यक्तियों व कलाकर के वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था ज्योतिबा बाई पालिटेक्निक कालेज में किया गया है तथा महोत्सव में आने वाले आमजन के वाहनों हेतु आई0टी0आई0 कालेज के मैदान में किया गया है ।