बलिया : अन्तर्जनपदीय गिरोह के 03 शातिर चोर गिरफ्तार

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः-15.09.2023
थाना फेफना व एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय गिरोह के 03 नफर शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुआ समान सहित 02 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद ।
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी हुआ समान जेवरात/गहने पीली धातु (सोने की) कुल 342.48 ग्राम कीमती लगभग करीब 20,00000/- (बीस लाख रुपये ।)
अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के 1,84,000/- नगद रूपये बरामद ।
अभियुक्तगणें के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद ।
थाना फेफना व एस.ओ.जी की संयुक्त टीम द्वारा  की गयी गिरफ्तारी व बरामदगी ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री एस. आनन्द के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री अशोक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.09.2023 को थाना फेफना पर वादिनी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ सूचना दी गयी कि रात्रि में लगभग 01 बजे मेरे घर में रखे हुए जेवर व नकदी रुपयों को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरे घर की खिड़की को तोड़ कर चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय द्वारा उच्चाधिकारीगणों को सूचनार्थ करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के शीघ्र व सफल अऩावरण हेतु थानाध्यक्ष फेफना व एसओजी टीम बलिया को निर्देशित किया गया था।
जिस क्रम में सर्विलांस/एस.ओ.जी टीम द्वारा तकनीकी/इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन करते हुए विवचेना के क्रम में दिनांक 14/15.09.2023 की रात्रि में थानाध्यक्ष श्री रोहन राकेश सिंह मय हमराह पुलिस फोर्स व एस.ओ.जी टीम बलिया की संयुक्त टीम द्वारा घटना के सफल अऩावरण हेतु देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए  मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 10.09.2023 को फेफना में एक घर में चोरी हुई घटना से सम्बन्धित कुछ व्यक्ति जहाँमियां के आरा मशीन के करीब 10 – 15 कदम आगे गडवार रोड पर बहद ग्राम कनैला पर खड़े है इस सूचना पर तत्काल  कनैला पेट्रोल पम्प व नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड के पास दबिस देकर 02 नफर अभियुक्तगण 1. बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी पुत्र रमेश बनवासी निवासी सैदपुर भीतरी (पौटा) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर 2. राजकुमार बनवासी पुत्र राजेश निवासी शहबाजकुली नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा जिनकी जमातलाशी में  बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी के पास से एक प्लास्टिक की पालीथीन में अंगूठी पीली धातु (सोना) 04 अदद, झुमका 07 अदद, सिकड़ी 04 अदद, बाली 05 अदद, झालर कान का 03 अदद, कंगन 02 अदद, लाकेट 07 अदद, कील नाक 02 अदद व कील कान 02 अदद, तथा उसी झोले से 500 रूपये के 166 नोट व 100 रूपये के 42 नोट कुल 87,200 रूपया नगद बरामद हुआ 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये  राजकुमार बनवासी के कब्जे से झोले से पीली धातु (सोना) के जेवरात जिसमें हार 01 अदद, मंगल सूत्र लाकेट 04 अदद, मांग टीका 03 अदद, अंगूठी 14 अदद, झुमका 07 अदद, बाली 06 अदद, कान का टप्स 08 अदद, 10 अदद गुरीया खुला हुआ पीली धातु का, कील 01 अदद नाक का तथा रक्षा धागे में गुथा हुआ ज्योतिया मिक्स पीतल, तांबा आदि 09 अदद बरामद हुआ तथा उसी झोले मे से 500 रूपये के 150 नोट व 200 रूपये की 01 व 100 रूपये के 01 नोट कुल 75,300 रूपया नगद व 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । तत्पश्चात उपरोक्त दोनो अभियुक्तों से पूछताछ व निशादेही पर स्वर्ण ब्यापारी रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व0 रामजी वर्मा निवासी चितनाथ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 04 अदद अंगूठी, 01 अदद सिकड़ी, 02 अदद तीन तल्ला झुमका बरामद हुआ तथा पहने हुए पैन्ट की बायी जेब से 21,500 रूपये जिसमें पांच सौ के 42 नोट व सौ रूपये के 05 नोट बरामद हुए ।
  बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही  करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पूछताछ विवरण-
पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करते हुए बरामद गहनों व रूपयों के सम्बन्ध में पूछा गया तो दोनों व्यक्तियों के द्वारा बताया कि साहब हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, गैंग का मुखिया कमलेश बनवासी पुत्र स्व0 केदार बनवासी निवासी कनैला थाना गड़वार जनपद बलिया है व इसके अलावा सुनील बनवासी पुत्र स्व0 केदार बनवासी निवासी पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर व सीता राम बनवासी पुत्र स्व0 विक्रमा बनवासी निवासी कुरान सरैया थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर सदस्य के रूप में शामिल है । दिनांक 10.09.2023 को हम लोगों के द्वारा फेफना में एक घर में चोरी की गयी थी आज हम लोगों के द्वारा चोरी के समान को   हम लोगो के पुराने दुकानदार रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व0 रामजी वर्मा निवासी चितनाथ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर जो इस समय बलिया में आये हुए थे,  जो हम लोगों का नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड पर बुलाये थे इनको हम लोगो ने पहले भी गहने दिये थे जो यह गहना है इसको रणजीत को देना था तथा उनसे पैसा लेना था कि इसी बीच आप लोगो नें उन्हे भी पकड़ लिया ।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में गहराई से पूछताछ की गयी तो बताये कि साहब कमलेश बनवासी, सुनील बनवासी, सीताराम बनवासी के साथ मिलकर हम लोगों द्वारा थाना कासिमाबाद व थाना सैदपुर, थाना नन्दगंज, थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर तथा थाना रानीपुर व दोहरीघाट जनपद मऊ में चोरी की कई घटनाये की गयी थी, इसके अलावा हम लोगों ने दिनांक 16.08.2023 को ग्राम निधरिया थाना फेफना में चोरी की घटना किये थे, तथा इससे पहले भी हम लोगो द्वारा जनपद बलिया के थाना उभांव, कोतवाली, नगरा थाना क्षेत्र में चोरी की गयी थी ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी पुत्र रमेश बनवासी निवासी सैदपुर भीतरी (पौटा) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
2. राजकुमार बनवासी पुत्र राजेश निवासी शाहबाजपुली नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
3. रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व0 रामजी वर्मा निवासी चितनाथ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
वांछित नाम पता अभियुक्तगण-
1. गैंग का मुखिया कमलेश बनवासी पुत्र स्व0 केदार बनवासी निवासी कनैला थाना गड़वार जनपद बलिया
2. सुनील बनवासी पुत्र स्व0 केदार बनवासी निवासी पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
3. सीता राम बनवासी पुत्र स्व0 विक्रमा बनवासी निवासी कुरान सरैया थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
बरामदगी का विवरण-
1. जेवरात/गहने पीली धातु (सोने की) कुल 342.48 ग्राम कीमती करीब 20,00000/- (बीस लाख रुपये)
2. नगदी कुल 1,84,000 रूपया बरामद
3. 02 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस .315 बोर चालू हालत में बरामद
अनावरित अभियोग वर्ष-2023-
1. मु0अ0सं0 239/23 धारा 457/380 भादवि व धारा बढ़ौत्तरी 411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फेफना जनपद बलिया
2. मु0अ0सं0 220/23 धारा 454/380 भादवि धारा बढ़ौत्तरी 411 भादवि थाना फेफना जनपद बलिया
अनावरित अभियोग वर्ष-2022-
1. मु0अ0सं0 55/22 धारा 380, 411, 413, 414 IPC थाना उभांव बलिया
2. मु0अ0सं0 57/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना नगरा बलिया
3. मु0अ0सं0 68/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना नगरा बलिया
4. मु0अ0सं0 79/22 धारा 380, 411, 454 IPC थाना कोतवाली बलिया
5. मु0अ0सं0 141/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना फेफना बलिया
6. मु0अ0सं0 184/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना फेफना बलिया
7. मु0अ0सं0 196/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना फेफना बलिया
8. मु0अ0सं0 197/22 धारा 380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना उभांव बलिया
9. मु0अ0सं0 202/22 धारा  380, 411, 413, 414, 457 IPC थाना उभांव बलिया
10. मु0अ0सं0268/22 धारा 380, 411 IPC थाना कोतवाली बलिया
11. मु0अ0सं0385/22 धारा 380, 411 IPC थाना कोतवाली बलिया
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री रोहन राकेश सिंह थाना फेफना जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
3. उ0नि0 राम अचल यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
4. उ0नि0 अजय यादव एस.ओ.जी प्रभारी जनपद बलिया ।
5. हे0का0 रत्नाकर सिंह थाना फेफना जनपद बलिया ।
6. हे0का0 जयकिशुन पाल थाना फेफना जनपद बलिया
7. का0 निसार अहमद थाना फेफना जनपद बलिया ।
8. का0 शैलेन्द्र यादव थाना फेफना जनपद बलिया ।
9. हे0का0 जसबीर सिंह एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया ।
10. हे0का0 राकेश यादव एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया
11. हे0का0 लवकेश पाठक एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया
12. हे0का0 रोहित कुमार एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया ।
13. का0 विकास सिंह  एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया
14. का0 अर्जुन यादव एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया
15. का0 विनोद रघुवंशी एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया ।
16. का0 श्याम कुमार एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया ।
17. का0 महेश कुमार एस.ओ.जी टीम जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
   जनपद बलिया ।