प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 17.09.2023
थाना भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी की 04 मोटर साईकिल के साथ 03 नफर अभियुक्त व 01 नफर किशोर अपचारी गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी महोदय व प्र0नि0 भीमपुरा श्री शत्रुघ्न कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना भीमपुरा पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.09.2023 को SHO शत्रुघ्न कुमार मय हमराह का0 विशनवीर चौधरी, का0 विकास वर्मा, म0का0 रिचा कुशवाहा, चा0का0 उमेश यादव तथा SI अजय कुमार यादव, SI वीरेन्द्र प्रताप दूबे, HC अजीत सिंह, HC बृजेश सिंह, का0 राकेश यादव, HC बलराम पाल के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि दौराने जांच मुखबिरी सूचना के आधार पर 03 नफर अभियुक्त क्रमश- 1. अजय कुमार पुत्र अमरनाथ राजभर निवासी वदनपुर थाना मधुवन जनपद मऊ 2. अर्जुन कुमार गौतम पुत्र श्री कृष्ण प्रसाद ग्राम हरियाँव थाना मधुबन जनपद मऊ 3. राजन पुत्र धर्मदेव राम ग्राम अकोल्ही मुकबारकपुर थना घोसी जनपद मऊ व 01 नफर किशोर अपचारी सहित कुल 04 अभियुक्तों को मामपुर महदेवा बार्डर पर स्थित रामजानकी शिव मंदिर के पास स्थित बरगद के पेड़ के पास से समय 23.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिनके कब्जे से चोरी की हुयी 04 अदद मोटर सायकिल बरामद हुई ।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर, अभियुक्तों को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मोटर साईकिल हीरो स्पलेडर प्लस रंग काला जिसे मै व मेरे साथी अर्जुन कुमार गौतम व मेरा साथी उम्र 15 वर्ष, तीनो लोग मिलकर लगभग दस दिन पहले पुरा चट्टी से शाम के समय चुराया था जिसे बेचने के उद्देश्य से उसका नम्बर प्लेट निकाल कर फेक दिये कि ताकि कोई पहचान न सके । हम लोग भिन्न भिन्न स्थानों से मोटर साईकिल को चुराकर बेच कर आपस में बराबर बाँट लेते है व पकड़े जाने से बचने के लिये नम्बर प्लेट बदल कर वाहनो को छुपाकर बेचते है । ताकि पकड़े न जा सके आज भी हम लोग इसी मकसद से चोरी के वाहनो को बेचने के लिए ग्राहको का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोग पकड लिये साहब हम लोगो से बडी गलती हो गयी है हम लोगो को माफ कर दिजिये ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 166/2023 धारा 41,411,413,414,419,420 IPC थाना भीमपुरा, बलिया
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 159/23 धारा 379 IPC थाना भीमपुरा, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अजय कुमार पुत्र अमरनाथ राजभर निवासी वदनपुर थाना मधुवन जनपद मऊ
2. अर्जुन कुमार गौतम पुत्र श्री कृष्ण प्रसाद ग्राम हरियाँव थाना मधुबन जनपद मऊ
3. राजन पुत्र धर्मदेव राम ग्राम अकोल्ही मुकबारकपुर थना घोसी जनपद मऊ
4. 01 नफर किशोर अपचारी उम्र 15 वर्ष
बरामदगी विवरण-
1. हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0- UP60AZ3030
2. होण्डा लिवो रंग काला रजि0 नं0- UP 54 X 9218
3. मोटर साइकिल होन्डा रजि0 नं0- UP54 P 9634
4. मो0सा0 कावासाकी बजाज कैलिवर रजि0 नं0- UA07C/3907
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. SHO श्री शत्रुघ्न कुमार थाना भीमपुरा, बलिया
2. उ0नि0 अजय कुमार यादव थाना भीमपुरा, बलिया
3. उ0नि0 वीरेन्द्र प्रताप दूबे थाना भीमपुरा, बलिया
4. हे0का0 अजीत सिंह थाना भीमपुरा, बलिया
5. हे0का0 बृजेश सिंह थाना भीमपुरा, बलिया
6. हे0का0 बलराम पाल थाना भीमपुरा, बलिया
7. का0 विशनवीर चौधरी थाना भीमपुरा, बलिया
8. का0 विकास वर्मा थाना भीमपुरा, बलिया
9. का0 राकेश यादव थाना भीमपुरा, बलिया
10. चा0का0 उमेश यादव थाना भीमपुरा, बलिया
11. म0का0 रिचा कुशवाहा थाना भीमपुरा, बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस