थाना- देवगांव पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के अपराधी को किया गिरफ्तार
दिनांक 16.09.2023 को उ0नि0 इल्ताफ खाँ मय हमराह कस्बा देवगांव में मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोले में अवैध गांजा लेकर करियागोपालपुर मोड़ पर कही जाने की फिराक में खड़ा है । उक्त व्यक्ति पूर्व में भी गोवध में जेल जा चुका है जेल से छूटकर गांजा तस्करी में लिप्त हो गया है । इस सूचना पर मै उ0नि मय हमराह के करियागोपालपुर मोड़ से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम महताब पुत्र शमसुद्दीन निवासी कटौली कला थाना देवगाव जनपद आजमगढ तथा भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि मेरे पास हाथ में लिये इस झोले में गांजा है जिसे बेचने के लिये जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से करीब 01 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ । पकड़े गये अभियुक्त से कड़ाई से गाजे के श्रोत के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त महताब द्वारा बताया गया कि बिहार से एक व्यक्ति चन्दवक में लाकर गांजा मुझे तथा अन्य व्यक्तियो को देता है वही मुझे भी गांजा दिया था जिसका नाम मै नही जानता हूँ । पहले मै जानवर काटता था जिसमे जेल जाने के पश्चात व काटने पर प्रतिबंध लगने के कारण जीवन यापन के लिए चन्दवक गया था जहा उक्त व्यक्ति मिला । पकड़े गये व्यक्ति को उसके अपराध अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS ACT का बोध कराते हुए समय करीब 20.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0 431/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना देवगांव आजमगढ़
बरामदगी का विवरण- 01.50 किलोग्राम अवैध गांजा
गिरफ्तार अभियुक्त- महताब उर्फ मेहताब पुत्र शमसुद्दीन सा0 कटौली कला थाना देवगाव जनपद आजमगढ
आपराधिक इतिहास-
क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जिला
01 53/2021 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनिमय देवगांव आजमगढ़
02 84/2021 3/5ए/8 गोवध व 11 पशु क्रूरता अधिनियम देवगांव आजमगढ़
03 177/22 307 भा0द0वि0 व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम देवगांव आजमगढ़
04 169/23 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट देवगांव आजमगढ़
05 431/2023 8/20 एनडीपीएस एक्ट देवगांव आजमगढ़
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 इल्ताफ खाँ मय हमराह थाना देवगाँव आजमगढ़











