प्रेस-विज्ञप्ति
थाना सरायमीर
अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 18.09.2023 को उ0नि0 श्री अजीज खां मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान नन्दाव चकिया इब्राहिमपुर चौराहे पर एक बाइक सवार व्यक्ति प्रमोद मुसहर पुत्र राजेश मुसहर निवासी इसरौली मुसहर बस्ती थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष को अवैध एक अदद तमंचा .32 बोर व दो अदद जिन्दा कार0 .32 बोर व एक अदद मोटरसाइकिल के साथ समय 2.30 बजे सुबह को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-प्रमोद मुसहर पुत्र राजेश मुसहर निवासी इसरौली मुसहर बस्ती थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः-
1- एक तमंचा व दो जिन्दा कार0 .32 बोर व 01मोटरसाइकिल (मो0सा0 न0 UP 32 JD 0492 सुपर स्पलैण्डर)
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 266/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, 411/414 भादवि व 102 सीआरपीसी थाना सरायमीर जमगढ़
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-266/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, 411/414 भादवि व 102 सीआरपीसी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।
2- मु0अ0सं0 259/2023, धारा 4/25 आयुद्य अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री अजीज खां मयम हमराह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।