आजमगढ़ : चोरी के सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस नोट

पूर्व की घटना- दिनांक 07.08.2023 को वादिनी मुकदमा सीमा राय पत्नी जयप्रकाश राय निवासी ग्राम माधोपुर धरांग थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी थी कि वादिनी की भांजी ज्यौति राय ने सुभम राय के साथ वादिनी के घर से 02 सोने की चैन, 03 सोने की अंगूठी, 02 सोने की बाली, 01 टप्स व 7500 रूपया चोरी किया है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 393/2023 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 गौरव कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 19.09.2023 को उ0नि0 गौरव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम राय पुत्र अशोक राय ग्राम चौकी थाना बरदह आजमगढ को गोसाईगंज बाजार से समय करीब 13.35 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 एप्पल का मोबाइल, 01 चैन पीली धातु तथा 01 अंगुठी बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण- शुभम राय ने बताया कि मै व मेरी प्रेमिका ज्योति राय ने मिलकर दिनांक 19.08.2023 को ज्योति के मामा के घर से 02 चैन, 02 अंगुठी व 02 सोने की बाली व टप्स तथा 7500 रुपये चुराये थे । एक चैन व एक अगुठी मेरे पास थी तथा अन्य जेवरात बेचकर प्राप्त रुपये से हम लोगो ने एप्पल का एक मोबाइल खरीदा था जो मेरे पास मौजूद है । आज मै अपने पास की चैन व अंगुठी बेचने हेतु आया था किन्तु आप लोगो ने पकड लिया । मेरे पास से बरामद चैन व अंगुठी ज्योति राय के मामा के घर से चुराये गये सामानो मे से है तथा मोबाइल हम लोगो ने ज्योति राय के मामा के घर से अंगुठी, सोने की बाली, टप्स बेचकर प्राप्त रुपये से खरीदा था ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 393/2023 धारा 379,411 भादवि थाना देवगांव, आजमगढ़ जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरण- 01 अदद एप्पल का मोबाइल, 01 अदद चैन पीली धातु तथा 01 अदद अंगुठी
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. शुभम राय पुत्र अशोक राय ग्राम चौकी थाना बरदह आजमगढ उम्र 26 वर्ष
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 गौरव कुमार सिंह थाना देवगांव, आजमगढ़
2. हे0का0 अविनाश यादव थाना देवगांव, आजमगढ़
3. का0 सुरेश यादवथाना देवगांव, आजमगढ़