प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 20.09.2023
थाना कोतवाली जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 261.430 ग्राम आभूषण पीली एवं सफेद धातु (कीमती लगभग 15 लाख रू0) व अन्य समान बरामद।
अभियुक्त के कब्जे से कुल 8300 रुपये नगद बरामद ।
अभियुक्त के विरूद्ध लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें पूर्व से पंजीकृत हैं ।
अभियुक्त अकेले ही देता है, चोरी घटना को अंजाम, बन्द पड़े घरों की रेकी कर, ताला तोड़ कर करता है चोरी ।
अभियुक्त द्वारा पूर्व में की गयी कुल 05 चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश/अनावरण
थाना कोतवाली को शातिर चोर को पकड़नें में मिली बड़ी सफलता ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस.एन वैभव पाण्डेय महोदय व श्री राजीव सिंह प्र0नि0 कोतवाली बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 20.09.2023 को थाना कोतवाली टीम के उ0नि0 श्री ज्ञानचन्द्र शुक्ल के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी के सामान को लेकर महुआ मोड़ की तरफ से ओवर ब्रिज की तरफ पैदल ही आ रहा है और चोरी का सामान बेचने की फिराक में कही जाने वाला है, मुखबिर खास की इस सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घेराबंदी कर रेलवे ओवर ब्रिज के पास से 01 नफर अभियुक्त अशोक गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ग्राम बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र 30 वर्ष हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके कब्जे से 02 अदद लोहे की रम्मा व 02 अदद ब्रेसलेट पीली धातु, 01 पीस नथिया पीली धातु, 02 पीस चुड़ी पीली धातु , 01 अदद सीताहार पीली धातु, 01 अदद हार पीली धातु , 02 पीस कंगन पीली धातु, 02 पीस झुमका पीली धातु, 02 अदद अंगुठी पीली धातु, 01 अदद मांगटीका पीली धातु, 01 अदद सीताहार पीली धातु, 02 पीस पायल सफेद धातु कुल 261.430 ग्राम आभूषण पीली एवं सफेद धातु (कीमती लगभग 15 लाख रू0) व अन्य समान बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते अभियुक्त मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से ही लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं । यह चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता है, इसका कोई गिरोह नही है । यह बन्द/ताला लगे घरों की रेकी कर किसी घर में जब कोई व्यक्ति नही रहता है तो उसी घर को टार्गेट कर ताला तोड़ कर चोरी करता है ।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि साहब यह सब समान चोरी का है जिसको मैने अलग अलग समय में अलग अलग स्थानों से चुराया है । मैने दिनांक 16.09.2023 की रात्रि में मुहल्ला बहादुरपुर थाना कोतवाली बलिया के ओमप्रकाश सिन्हा के घर, दिनांक 13.08.2023 को ग्राम राजपूत नेवरी में, दिनांक 25.07.2023 को सतनी सराय नई बस्ती में, दिनांक 13.05.2023 को कदम चौराहा के पास मठिया की गली में व दिनांक 27.06.2023 को आनन्द नगर से चोरी किया हूँ । जिसमें से कुछ समान मैने बेच कर उनसे मिला पैसा खर्च कर दिया हूँ ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 507/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
2. मु0अ0सं0 397/23 धारा 380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
3. मु0अ0सं0 360/23 धारा 457/380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
4. मु0अ0सं0 269/23 धारा 380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
5. मु0अ0सं0 457/23 धारा 380 भा0द0वि0 व धारा बढ़ौत्तरी 411 भा0द0वि थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अशोक गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ग्राम बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र 30 वर्ष
अभियुक्त अशोक गुप्ता का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-200/2013 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. मु0अ0सं0-384/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0-388/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0-397/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
5. मु0अ0सं0-404/2010 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
6. मु0अ0सं0-468/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
7. मु0अ0सं0-510/2010 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
8. मु0अ0सं0-510/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
9. मु0अ0सं0-544/2010 धारा 380, 457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
10. मु0अ0सं0-603/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
11. मु0अ0सं0-698/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
12. मु0अ0सं0-266/2013 धारा 380,411,457 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
13. मु0अ0सं0-19/2003 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
14. मु0अ0सं0-266/2004 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
15. मु0अ0सं0-293/2004 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
16. मु0अ0सं0-410/2003 थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
बरामदगी विवरण-
1. 261.430 ग्राम आभूषण पीली धातु एवं सफेद धातु (कुल कीमती लगभग 15 लाख रू0)
2. 02 अदद लोहे का रम्मा
3. 01 अदद काला बैग
4. 02 अदद चांदी का सिक्का
5. 8300 रु0 नगद बरामद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री ज्ञानचन्द्र शुक्ल थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
2. का0 हरिओम जायसवाल थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
3. का0 विकास कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
4. का0 त्रिपुरारी थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस