गढ़वा में कोरोना के 4 मरीज स्‍वस्‍थ, कोविड अस्‍पताल से मिली छुट्टी

गढ़वा। गढ़वा जिले के कोविड अस्पताल में इलाजरत चार और मरीजों के तीसरे सैंपल की जांंच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। इसके पश्चात उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही जिले के 47 कोविड मरीजों में अब तक सात स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 40 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने बताया कि विगत 8 मई को श्रीबंशीधर नगर के महदेइया में नवनिर्मित जेल भवन में क्‍वारंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों में से 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

इसके पश्चात इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। 16 मई को चार कोविड मरीजों के दूसरे सैंपल की जांंच रिपोर्ट निगेटिव मिली थी। जबकि 16 मरीजों का दूसरा सैंपल जांंच में भी पॉजीटिव मिला था। इसके पश्चात इन सभी का तीसरा सैंपल 17 मई को लिया गया था। रिम्स रांची द्वारा शनिवार की देर शाम को जारी की गई जांंच रिपोर्ट में चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।