लखनऊ : बी कॉम आनर्स की छात्रा मर्डर केस से जुडी बड़ी खबर, जानिए क्यों है इतना गर्म माहौल

बड़ी खबर

बाबू बनारसी दास कॉलेज लखनऊ की 20 वर्षीय बी कॉम आनर्स की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की दयाल रेजीडेंसी के एक मकान में हुई हत्या की घटना को लेकर गर्म है चर्चाओं का बाजार

बताया जाता है कि बीबीडी कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद छात्रा निष्ठा त्रिपाठी दयाल रेसीडेंसी गई थी…… वहां दोस्तों के साथ देर रात दारू पार्टी भी हुई थी

चर्चाओं के मुताबिक मृतक छात्रा निष्ठा त्रिपाठी को उसके दोस्त आदित्य पाठक ने दयाल रेसीडेंसी के मकान में बुलाया था …….जहां कई और दोस्त थे मौजूद

बताते हैं की देर रात घर में दारू पार्टी चली थी…… घर के किचन से शराब की बोतल भी हुई है बरामद लेकिन पार्टी के दौरान ऐसा क्या हुआ, इसका नहीं चल सका है पता …….*आदित्य पाठक समेत दो युवकों को हिरासत में लेकर  पूछताछ में जुटी है पुलिस*

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के दयाल रेसीडेंसी की इस घटना से मचा हुआ है हड़कंप …..पुलिस लड़की के माता पिता से भी कर रही है पूछताछ ……*निष्ठा त्रिपाठी के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी की नहीं थी किसी से कोई दुश्मनी*

निष्ठा के माता पिता का कहना है कि गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोस्तों से मिलने की कह रही थी बात लेकिन वहां उनके बीच क्या विवाद हुआ, इसकी उन्हें नहीं हैं कोई जानकारी

निष्ठा के शराब पीने की बात से भी उनके माता पिता ने किया इनकार …..*पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही है इंतजार ताकि सही दिशा में आगे बढ़ सके जांच*

बताते चलें कि यूपी के हरदोई की रहने वाली थी मृत छात्रा निष्ठा त्रिपाठी और बीबीडी से बीकॉम ऑनर्स की कर रही थी पढ़ाई ….. वर्तमान में लखनऊ के पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल में रहती थी

निष्ठा के पिता संतोष कुमार तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर हैं कार्यरत और उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में क्षेत्र रहता है ….. यूपी के कन्नौज में है उनकी पोस्टिंग