उज्जैन में बुराड़ी जैसा खौफनाक कांड, घर से बरामद हुए पति-पत्नी और दो बच्चों के शव, आत्महत्या की आशंका
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के जानकी नगर में एक घर से चार शव बरामद हुए हैं. घर के मुखिया मनोज राठौर, उनकी पत्नी ममता, 12 साल के बेटे लक्की और बेटी कनक के शव कमरे में मिले हैं. घटना की सूचना पर जीवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है. संभावना है कि परिवार के मुखिया ने पहले पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली होगी.
बुराड़ी कांड की यादें ताजा: उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने दिल्ली के बुराड़ी केस की यादें ताजा कर दी. एक ही परिवार के चार लोगों के शव घर से बरामद हुए हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक मनोज राठौर जानकी नगर में पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराये से रहता था. वह कालिका माता मंदिर में खिलोने का ठेला लगाता था. एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि मनोज राठौर तीन महीने पहले ही परिवार के साथ जानकी नगर में शिफ्ट हुआ था. मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.”