प्रयागराज के नवसृजित विकास खंड के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु रू 05करोड़ की धनराशि की स्वीकृति की गयी

 

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

लखनऊः 27 सितम्बर, 2023

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद प्रयागराज के नवसृजित विकास खण्ड भतवतपुर के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु रू 227.515 लाख, विकास खण्ड श्रृंगवेरपुर के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु रू 169.311 लाख और विकास खण्ड सहसो के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु रू 103.174 लाख, कुल रु 500.00 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन,ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।