आजमगढ़ , मेंहनाजपुर पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना –मेंहनाजपुर पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार
पूर्व की घटना:-
दिनांक 27.09.2023 को वादी मुकदमा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ ने तहरीर दिया की वादी की पुत्री उम्र 17 वर्ष कालेज से शिक्षा प्राप्त करके दिनांक 27-09-2023 को समय 01.30 वजे दोपहर को घर जा रही थी तभी ग्राम रामनगर के पास पहुँच कर नितिन पुत्र मंमनू यादव ग्राम बेला थाना मेंहनाजपुर आजमगढ ने मेरी पुत्री से अभद्र और अश्लील हरकते करते हुए हाथ पकड लिया । विपक्षी कई दिनो से हरकत कर रहा था । जिसके सम्बन्ध में आवेदक के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 211/23 धारा 354 ( क) भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 हृदयानन्द द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 28.09.23 को उ0नि0 हृदयानन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नितिन पुत्र मंगनू यादव ग्राम बेला थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ को सिधौना बाजार से समय करीब 11.35 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । बाद गिरफ्तारी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग– 1- मु0अ0सं0 211/2023 धारा 354 ( क) भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना मेंहनाजपुर आजमगढ
आपराधिक इतिहास :- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त :- 1- नितिन पुत्र मंगनू यादव ग्राम बेला थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 हृदयानन्द मय हमराह थाना मेंहनाजपुर ,आजमगढ़