थाना- तरवां
वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना संक्षेप में –
वादिनी रेनू कुमारी पुत्री हर्षनाथ निवासी ग्राम हड़ौरा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ जो ग्राम हडौरा के पंचायत भवन के पंचायत सहायिका के पद पर नियुक्त है जिनके पंचायत भवन में दिनांक-22.09.2023 की रात्रि में हुई चोरी, एक इन्वर्टर व एक बैट्री के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना तरवां पर दिनांक 23.09.2023 को मु0अ0सं0-260/2023 धारा-280 भादवि अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह महोदय द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी की विवरण-
दिनांक- 30.09.2023 को उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित वांछित अभियुक्त संदीप यादव पुत्र सुभाष यादव सा0 भगवानपुर लठवा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ को समय 12.05 बजे जियापुर गेट से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध चाकू बरामद हुआ जिसके विरुद्ध अलग से आज ही दिनांक-30.9.2023 को मु0अ0सं0 267/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0- 260/23 धारा-380/411 IPC व 267/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना तरवा जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त ।
बरामदगी-
1- एक अदद चाकू जिसका फल करीब 06 अंगुल व मुठिया करीब 07 अंगुल है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1-उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह, का0 सर्वेश कुमार व का0 हिमान्शु थाना तरवा जनपद आजमगढ़