Riteish Deshmukh TikTok Video: इमोशनल कर देगा एक्टर का ये वीडियो, हैंगर पर टंगे कुर्ते-जैकेट से ऐसे किया पिता को याद
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों टिकटॉक पर काफी एक्टिव हैं और लगातार अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। रितेश कभी फनी एडिटेड वीडियो तो कभी फनी डायलॉग वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन दिनों टिकटॉक वीडियो की वजह से ही रितेश देशमुख सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच, रितेश देशमुख ने एक इमोशनल वीडियो भी बनाया है और इस वीडियो से लग रहा है कि वो अपने पिता विलासराव देशमुख को मिस कर रहे हैं।
आज महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख की जन्मदिवस है। ऐसे में रितेश ने यह वीडियो बनाकर उन्हें याद किया है। इस वीडियो में रितेश हैंगर पर टंगे कुर्ते-जैकेट के पास जाते हैं और उसमें हाथ डालकर इस तरह वीडियो शूट करते हैं, जैसे उन्हें कोई प्यार कर रहा हो। इस वीडियो के माध्यम से रितेश ने अपने पिता के प्रति प्यार को जाहिर किया है।
वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा है- ‘हैप्पी बर्थडे पापा, मिस यू एव्रीडे। #VilasraoDeshmukh75’। इस वीडियो के आखिरी में उनके पिता की फोटो आती है और एक फोटो में विलासराव देशमुख और रितेश देशमुख का बैक फोटो दिख रहा है। इस वीडियो को शेयर करने के कुछ मिनट में ही हजारों लोगों ने ये वीडियो देख लिया है और कमेंट कर विलासराव देशमुख को याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
यह वीडियो काफी इमोशनल है। दरअसल, इससे पहले ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक बच्चा पुलिस की वर्दी के साथ ऐसे ही कर रहा था। इस वीडियो को काफी शेयर किया गया था और बताया जा रहा था कि यह उनके और अपने पिता के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखा रहा है। बता दें कि रितेश देशमुख के पिता दिग्गज नेता रहे और उनके भाई अभी भी राजनीति में हैं।