अमर शहिदों की याद में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति
पुलिस स्मृति दिवस
अपने कर्तव्य के पथ पर चलते हुए देश, प्रदेश एव समाज की सुरक्षा में अपने प्राण तक को न्यौछावर करने वाले उन अमर शहिदों की याद में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर आज दिनांक 21.10.2023 को जनपद आजमगढ के पुलिस लाईन में स्मृति स्थल पर सुबह आठ बजे पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया ।
इस गौरवमयी अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र आजमगढ श्री अखिलेश कुमार ने सर्वप्रथम शहीद पुस्तिका पढ़कर वीर शहीद पुलिसकर्मियो को स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदो के याद में मनाया जाता है ,जो अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो जाते है ।
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा कर्तव्य पथ पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई,
इस मौके पर 36वीं वाहिनी पीएसी कमांडेन्ट डा0 अनिल कुमार पाण्डेय, पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर गोपाल स्वरूप वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा सहित थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने शहीद हुए पुलिसजनो को श्रद्धांजलि अर्पित की