बलिया : सयुक्त पुलिस टीम द्वारा 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 35 किग्रा 200 ग्राम अवैध गाँजा कीमती लगभग 5 लाख
प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक 21.10.2023
थाना कोतवाली व बासडीह रोड की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 35 किग्रा 200 ग्राम अवैध गाँजा (कीमती लगभग 5 लाख) व 01 अदद अम्बेसडर कार (कीमती लगभग 2 लाख रूपये) बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द महोदय जनपद बलिया द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री शिव नरायन वैस महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस एन वैभव पाण्डेय महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांकः21.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय फोर्स व थाना स्थानीय की फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान टघरौली मोड थाना क्षेत्र बांसडीह रोड से 02 नफर अभियुक्त 1. श्यामनरायन यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी आमघाट थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया व 2. सुनील कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी गौशलाजनपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया व 01 नफर अभियुक्त अनिल यादव पुत्र अज्ञात निवासी घोरौली बाजार थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया मौके से फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 35 किग्रा 200 ग्राम अवैध गाँजा जो एक अम्बेसडर कार नं0 UP60F7965 से अवैध बिक्री हेतु मऊ, आजमगढ़ व गाजीपुर ले जा रहे थे, बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया के समक्ष रवाना किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 231/2023 धारा 8/20 NDPS ACT
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. श्यामनरायन यादव पुत्र सूबेदार यादव निवासी आमघाट थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।
2. सुनील कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी गौशलाजनपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर ।
वांछित अभियुक्त-
1. अनिल यादव पुत्र अज्ञात निवासी घोरौली बाजार थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1. 35 किग्रा 200 ग्राम अवैध गांजा (कीमत पांच लाख रूपये)
2. एक अम्बेसडर कार (कीमत लगभग दो लाख रूपये)
3. नकद 4500 रूपये ।
4. एक अदद मोबाइल फोन ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह थाना कोतवाली बलिया ।
2. थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह थाना बांसडीह रोड बलिया ।
3. उ0नि0 श्री गिरिजेश सिंह थाना कोतवाली बलिया ।
4. उ0नि0 श्री चन्द्रप्रकाश कश्यप थाना कोतवाली बलिया ।
5. उ0नि0 श्री हितेश कुमार थाना कोतवाली बलिया ।
6. का0 रामानुज थाना कोतवाली बलिया ।
7. का0 पंकज कुमार सिहं थाना कोतवाली बलिया ।
8. का0 शत्रुघन कुमार थाना बांसडीह रोड बलिया ।
9. का0 दीपक पटेल थाना बांसडीह रोड बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस