मीरजापुर: सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 5 जुआरी गिरफ्तार

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः21.10.2023
सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 2960/- नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद —
            पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर-मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली शहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः20.10.2023 को थाना कोतवाली शहर पुलिस टीम को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों 1.शुभम सोनी पुत्र रामदीन सोनी,2.रामकृष्ण सोनी उर्फ नन्नू पुत्र शिवपाल सोनी निवासीगण गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, 3.निर्भय राव गौतम पुत्र शिवकुमार गौतम निवासी घुरहूपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, 4.इमरान अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी राजेन्द्र नगर नये पुरवा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 5.विकास सोनकर पुत्र बबलू सोनकर निवासी जोगियाबारी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार जुआरियों की जमातलाशी से ₹ 460- नगद, मालफड़ से ₹ 2500/- और 52 ताश के पत्ते, 05 अदद मोबाइल फोन, एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0-153/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर वाहन संख्याःUP63Y0878 का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.शुभम सोनी पुत्र रामदीन सोनी निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
2.रामकृष्ण सोनी उर्फ नन्नू पुत्र शिवपाल सोनी निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष ।
3.निर्भय राव गौतम पुत्र शिवकुमार गौतम निवासी घुरहूपट्टी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
4.इमरान अहमद पुत्र नियाज अहमद निवासी राजेन्द्र नगर नये पुरवा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-38 वर्ष ।
5.विकास सोनकर पुत्र बबलू सोनकर निवासी जोगियाबारी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
• ₹ 2960/- नगद (जामातलाशी से ₹ 460/- व मालफड़ से ₹ 2500/- नगद) व 52 ताश के पत्ते ।
• 05 अदद मोबाइल फोन ।
• एक अदद मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर वाहन संख्याःUP63Y0878.
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-153/2023 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक को0शहर- बालमुकुन्द मिश्र मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक अजय कुमार ओझा चौ0प्र0वासलीगंज, को0शहर मय पुलिस टीम ।