जनपद सोनभद्र
दिनांक 21.10.2023
01. थाना करमा पर पंजीकृत अभियोग से सम्बधित कुल 1170 लीटर कच्ची शराब तथा 16870.86 लीटर अंग्रेजी शराब का किया गया विनष्टीकरण-
माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट /अपर सिविल जज जू0 डि0 कोर्ट संख्या 1 जनपद सोनभद्र के आदेश के क्रम मे जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा गठित टीम, उप जिलाधिकारी घोरावल महोदय, श्रीमान क्षेत्राधिकारी घोरावल व सहायक अभियोजन अधिकारी सोनभद्र की उपस्थिति मे आज दिनांक 21.10.23 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के कुशल निर्देशन मे बरामद शुदा माल का विडिओ ग्राफी व फोटोग्राफी कराते हुए थाना करमा पर पंजीकृत कुल 87 मुकदमा से सम्बन्धित बरामद देशी कच्ची शराब 1170 लीटर व कुल 4 मुकदमों से सम्बन्धित बरामद अंग्रेजी शराब 16870.86 लीटर का विनष्टीकरण नियमानुसार कराया गया ।
——————————————————
———————————————————
02. थाना हाथीनाला पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित कुल 340 लीटर कच्ची शराब तथा 6120 लीटर अंग्रेजी शराब का किया गया विनष्टीकरण-
अवगत कराना है कि आज दिनांक 21.10.2023 को उप जिलाधिकारी दुद्धी, क्षेत्राधिकारी ओबरा संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में बरामद शुदा माल का विडिओ ग्राफी व फोटोग्राफी कराते हुए थाना हाथीनाला पर पंजीकृत मु0अ0सं0-20/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित कुल 6120 लीटर अंग्रेजी शराब तथा 41 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 340 लीटर अवैध कच्ची महुए की शराब का विनष्टिकरण नियमानुसार कराया गया ।