आजमगढ़ |  श्री राम कथा के चौथे दिन भी श्रद्धालुओं की लगी भीड़

विशेष संवाददाता | आजमगढ़ | 

आज़मगढ़।मानव जनित सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान मैं चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला कटरा में प्रवचन कर्ता बाल व्यास कौशल किशोर जी महाराज ने कहा कि भक्तों का दुख ज्यादा देर तक बरदास्त ना करें उसे ही आशुतोष यानी शंकर कहते हैं प्रभु के अवतार लेने के अनेकों कारण है बाबा तुलसी ने लिखा राम जन्म के हेतु अनेका इस नश्वर संसार में कुछ लोग जगत में रस लेते हैं तो कुछ लोग जगदीश में विश्वानंद दुख की वृद्धि निरंतर करता है जबकि ब्रह्मानंद सुख की वृद्धि करता है प्रभु के कुल 12 भक्त हैं जिनमें नारद जी सातवें नंबर पर हैं इन्हें भी सांसारिक आसक्ति ने घेर लिया नारद मोह का बड़ा ही सुंदर विवेचन व्यास जी ने किया
कार्यक्रम में राय अनूप श्रीवास्तव, गोलू वर्मा आदि प्रमुख थे आचार्य हरेंद्र प्रसाद जी ने व्यास पूजन तथा अंकित चतुर्वेदी वाद्य यंत्रों का सहयोग दिया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot