N-95 मास्क हुआ सस्ता, पहले 150 से 300 रुपये में बिक रहा था एक मास्क

नई दिल्ली। N-95 मास्क के दाम 47 फीसद तक सस्ते हो गए हैं। सरकार के हस्तक्षेप से इसे बनाने वाली प्रमुख कंपनियों और आयातकों ने इसके दाम कर दिये हैं। नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) के देश में इस प्रमुख उत्पाद को सस्ती दर पर उपलब्ध कराने के लिये कदम उठाये जिसके बाद इसकी कीमतें नीचे आई हैं। बाजार में पहले 1 पिस एन-95 मास्क 150 से 300 रुपये में बेचे जा रहे थे। एनपीपीए के सलाह के बाद इसी कीमत कम हुई हैं।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि एन-95 मास्क की ऊंची कीमत को कम करने के लिए एनपीपीए ने कदम उठाया है। बयान के अनुसार, ‘प्राधिकरण ने 21 मई 2020 को सभी विनिर्माताओं/आपूर्तिकर्ताओं को परामर्श जारी कर एन-95 मास्क की गैर-सरकारी खरीद के लिये मूल्य एकसमान और युक्तिसंगत रखने को कहा था।’

एनपीपीए ने बंबई हाई कोर्ट के सामने कहा कि वह देश में एन-95 मास्क की मांग और आपूर्ति में अंतर को देख रहा है और विनिर्माताओं, आयातकों तथा आपूर्तिकर्ताओं को स्वेच्छा से इसके दाम कम करने की सलाह दी है। हाई कोर्ट के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए N-95 मास्क के दाम तय करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान प्राधिकरण ने यह बात कही।

बयान के मुताबिक, एन-95 मास्क के दाम में 47 फीसद तक की कमी की गई है। बता दें कि सरकार ने एन-95 मास्क को अनिवार्य वस्तु अधिसूचित किया है और इसे आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत रखा है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot