गर्मी का आतंक- देखते ही देखते धू-धू कर जल उठा गरीब का घर

सिंगरौली: नौतपा लगते ही सुबह से ही घर के बाहर निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन जब ठीक दोपहर में आग लगी हो और आग पर काबू पाना हो तो फिर पूछिए ना हालात क्या होते हैं? ठीक ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले के ओढ़नी गांव के एक घर में देखने को मिला जब अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई और सारा घर धूं धूं कर जल उठा।

इस आग में घर का सारा सामान जल गया। सूचना देने के बावजूद भी फायर बिग्रेड का न पहुंच पाना और घटना के समय बिजली न होने के कारण इस परिवार का शासन प्रशासन के प्रति रोष है। उनका कहना है कि यदि बिजली होती और फायर बिग्रेड समय पर पहुंच जाती तो इतना नुक्सान न होता।

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के ओढ़नी गांव में लोलर पटेल के घर में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई जिसके चलते घर में रखा घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना ग्रामीणों को मिली वे दौड़े चले आए लेकिन लेकिन तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था जिस समय आग लगी उस समय बिजली नहीं थी। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई लेकिन लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot