आजमगढ़ : आबकारी निरीक्षक सर्किल -7 मेहनगर श्री अरविंद कुमार सिंह हुए सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई
आबकारी निरीक्षक सर्किल -7 मेहनगर श्री अरविंद कुमार सिंह 31 अक्तूबर को अपनी 33 वर्षों की राजकीय सेवा को पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गये । इस अवसर पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन आबकारी परिवार की ओर से होटल ग्रैंड एस आर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में ज़िला आबकारी अधिकारी श्री पवन कुमार , आबकारी निरीक्षक रमेश चन्द्र पाण्डे , संदीप त्रिपाठी , संतोष सिंह, अभिषेक त्रिपाठी,धर्मेंद्र कन्नौजिया ,गौरव सिंह, राहुल त्रिपाठी और आज़मगढ़ आबकारी विभाग के लिपिक और कांस्टेबल संवर्ग के अलावा अनुज्ञापी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ज़िला आबकारी अधिकारी श्री पवन कुमार ने अपने संबोधन में सफल सेवाकाल पूर्ण करने पर श्री अरविंद सिंह को बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की तथा माल्यार्पण करते हुए उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया।अन्य वक्ताओं ने भी श्री सिंह के साथ बिताये हुए अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए तथा उनके ज़िंदादिल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।श्री सिंह ने पिछले वर्ष जुलाई माह में आज़मगढ़ ज़िले में आबकारी निरीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। सेवाकाल के उनके सुदीर्घ अनुभव का लाभ आज़मगढ़ आबकारी विभाग को मिला। आबकारी विभाग के लोगों की मानें तो उनका हंसमुख व्यक्तित्व और गंभीर समस्याओं को भी सहजतापूर्वक और तनावमुक्त तरीक़े से हल करने का अन्दाज़ और बेबाकपन सभी को प्रेरित करता रहा । श्री अरविंद सिंह ने सभी सहकर्मियों कनिष्ठों ,अनुज्ञापियों और वरिष्ठ अधिकारियों को उनके सहयोग, सम्मान और प्रेम के लिए धन्यवाद देते हुए भावविभोर होकर सबसे विदाई ली।