प्रेस नोट
दिनांक-06.11.2023
थाना गौराबादशाहपुर की मिशन शक्ति दीदी टीम के प्रयास महिला को उसके पुस्तैनी घर मे दिलाया गया हिस्सा।
मा. मुख्यमन्त्री, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिशन शक्ति चरण 4.0 का शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत महिलाओ को सशक्त बनाने हेतु नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन का नारा देते हुये उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव/मौहल्ले में मिशन शक्ति द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है । जिसके अनुपालन के क्रम मे डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मे मिशन शक्ति टीम द्वारा भ्रमण/चौपाल लगाकर स्कूल/विद्यालय में महिलाओं/ बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा था कि इसी दौरान ग्राम कस्बा गौराबादशाहपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के एक परिवार के देवरानी कमला (काल्पनिक नाम) व जेठानी विमला (काल्पनिक नाम) के बीच पुस्तैनी घर से सम्बन्धित विवाद था। चूकि जेठानी विमाला कई वर्षो से अपने पति के साथ जनपद से बाहर रहती थी। जिस कारण जब वह लोग अपने गांव रहने के लिये वापस आये तो देवरानी कमला व उसके पति द्वारा विवाद शुरू कर दिया गया था, जेठानी को घर मे घुसने नही दे रहे थे। जिस पर मिशन शक्ति दीदी टीम द्वारा विमला की समस्या को सुनने के पश्चात उसकी देवरानी व उसके पति को समझाया बुझाया गया तथा विमला को उसके पुस्तैनी घर मे प्रवेश दिलाते हुये घर मे हिस्सा दिलाया गया तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियानो से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि शक्ति दीदी सदैव शुभ चिंतक बनकर तत्परता से आपके लोगो के साथ है। आपको किसी से डरने घबराने की आश्यकता नहीं है । उनको उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में बताते हुए हेल्पलाईन नं. 1090,1076,112,108,102,1930 की जानकारी दी गयी कि जब भी आपको जरुरत महसूस हो सरकार द्वारा जारी इन नम्बरों पर बिना किसी डर भय के कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते है । मिशन शक्ति टीम एवं पुलिस बल सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।