संवाददाता| सोनू सेठ| आजमगढ़
आज़मगढ़ हत्या के मामले में आज पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार कर उसके पास से सरकारी रिवाल्वर (प्रतिबंधित बोर)बरामद कर लिया अब पुलिस जांच में जुटी है कि उसके पास सरकारी रिवाल्वर कहां से आया हत्यारोपी करने वाले जीजा के ऊपर कई थानों में मुकदमा दर्ज हैं और इनामी अपराधी है वही जिसकी हत्या हुई थी वह भी एक डकैत था उसके ऊपर भी थाना बरदह में मुकदमा दर्ज है किसी लेनदेन के मामले में जीजा और साले की बीच हुई थी विवाद उसी को लेकर जीजा ने मारी थी गोली आज सिधारी पुलिस ने किया गिरफ्तार