मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः 18.11.2023
₹ 50 हजार का ईनामिया पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व मोटर साइकिल बरामद —
आज दिनांकः 18.11.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-98/2023 धारा 3/5ए/8 गो-वध, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का वांछित व ₹ 50 हजार के ईनामियां अभियुक्त अजीत पासवान पुत्र सत्यनारायण पासवान निवासी अछोर लसड़ा थाना राबर्टंसगंज जनपद सोनभद्र को थाना राजगढ़ क्षेत्र से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर मे गोली लगी । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय मीरजापुर पर इलाज चल रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त अजीत पासवान उपरोक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस एवं मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-157/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
अजीत पासवान पुत्र सत्यनारायण पासवान निवासी अछोर लसड़ा थाना राबर्टंसगंज जनपद सोनभद्र ।
विवरण बरामदगी —
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस व मोटर साइकिल ।
01 अदद मोबाइल फोन व 3160 रूपये नगद बरामद ।
आपराधिक इतिहास —
1. मु0अ0सं0 98/23 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 व 11पशु क्रुरता अधि0थाना राजगढ़ मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0 149/23 धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधि0 व 11पशु क्रुरता अधि0थाना राजगढ़मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़- राणा प्रताप सिंह यादव मय पुलिस टीम ।
प्रभारी निरीक्षक एसओजी माधव सिंह मय पुलिस टीम ।