प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः-20.11.2023
थाना सहतवार जनपद बलिया पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद बैट्री इन्वर्टर की, 01 अदद गैस चूल्हा, 02 अदद बाल्टी स्टील की (सम्बन्धित मु0अ0सं0 267/23 धारा 457,380 भादवि) एवं 03 अदद थाली प्लेट मय 06 अदद ग्लास स्टील (सम्बन्धित मु0अ0सं0 206/23 धारा 457,380 भादवि) बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री एस0 आनन्द के निर्देशन में वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री एस.एन वैस महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना सहतवार पुलिस को मिली सफलता ।
आज दिनांक 20.11.2023 को थाना सहतवार पुलिस टीम के उ0नि0 ए0के0 शुक्ल मय फोर्स व उ0नि0 श्री रमाशंकर यादव मय फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर सहतवार स्टेशन रोड़ तिराहा के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 267/23 धारा 457,380 भादवि एवं मु0अ0सं0 206/23 धारा 457,380 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण क्रमश- 1. प्रेम राजभर उर्फ लालू पुत्र रामनरायन निवासी डुमरिया थाना सहतवार जनपद बलिया 2. शिवजी राजभर पुत्र फूल कुमार निवासी डुमरिया थाना सहतवार बलिया 3. पवन पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी ड़ुमरिया थाना सहतवार बलिया को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद बैट्री इन्वर्टर की, 01 अदद गैस चूल्हा, 02 अदद बाल्टी स्टील की (सम्बन्धित मु0अ0सं0 267/23 धारा 457,380 भादवि) एवं 03 अदद थाली प्लेट मय 06 अदद ग्लास स्टील (सम्बन्धित मु0अ0सं0 206/23 धारा 457,380 भादवि) बरामद हुआ । थाना स्थानीय द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 267/23 धारा 457,380 भादवि थाना सहतवार, बलिया
2. मु0अ0सं0 206/23 धारा 457,380 भादवि थाना सहतवार, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. प्रेम राजभर उर्फ लालू पुत्र रामनरायन निवासी डुमरिया थाना सहतवार जनपद बलिया
2. शिवजी राजभर पुत्र फूल कुमार निवासी डुमरिया थाना सहतवार बलिया
3. पवन पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी ड़ुमरिया थाना सहतवार बलिया
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद बैट्री इन्वर्टर की
2. 01 अदद गैस चूल्हा
3. 02 अदद बाल्टी स्टील की
4. 03 अदद थाली प्लेट
5. 06 अदद ग्लास स्टील
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 ए0के0 शुक्ल थाना सहतवार, बलिया
2. उ0नि0 श्री रमाशंकर यादव थाना सहतवार, बलिया
3. का0 मु0 आवेश थाना सहतवार, बलिया
4. का0 सन्तोष थाना सहतवार, बलिया
5. का0 मनोज थाना सहतवार, बलिया
6. चालक हे0का0 मुकेश कुमार यादव थाना सहतवार, बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस