आजमगढ़ : कन्धरापुर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति
थाना – कन्धरापुर
धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना का विवरण-
दिनांक 27.07.2023 को वादी मुकदमा रुद्रांश राय पुत्र श्री विनोद राय ग्राम मधुबन थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि वादी मुकदमा द्वारा जमीन के क्रय के सम्बंध में 1.अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल 2.सत्तार शहंशाह पुत्र अब्दुल गफ्फार 3.अन्जुम आरा पत्नी अब्दुल सलाम 4.अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सत्तार तथा 5.अब्दुल कुद्दूश पुत्र अब्दुल सत्तार मोहल्ला जालन्धरी शहर व थाना कोतवाली आजमगढ़ से बात चीत हुई और उपरोक्त जमीन की विक्रय धनराशि कुल एक करोड़ रुपये में तय हुई जमीन विक्रय की बात वादी के आवास पर हुई। वादी ने बात चीत के अनुसार तथा उपरोक्त लोगो के मांग के अनुसार सितम्बर 2017 से विभिन्न तिथियो में शहमशाह , अन्जुम आरा , अब्दुल सलाम , अब्दुल कुद्दूश तथा उनकी फर्म नेहा फर्नीचर के एकाउन्ट में जरिये RTGS व चेक मुवलिग कुल रकम रु0 6292250/- दे दिया उपरोक्त लोग वादी को जमीन की रजिस्ट्री करने में आना कानी करने लगे तथा वार्ता के दौरान उपरोक्त सभी लोग उग्र होकर मार-पीट करने के लिये आमादा होना तथा स्व0 अब्दूल सत्तार के परिवार के उपरोक्त लोग इकट्टठा होकर षडयंत्र के तहत जालसाजी करके वादी का पैसा हड़पना चाहते है । वार्ता के दौरान उन लोगों ने वादी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिये उपरोक्त लोगों ने षडयंत्र व जाल साजी व धोखा-फरेब देकर वादी से उपरोक्त धनराशि ले लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0. 195/23 धारा 406,420,504,506 भादवि बनाम 1.अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार 2.शहंशाह पुत्र अब्दुल गफ्फार 3.अंजुम आरा पुत्र अब्दुल सलाम 4.अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सत्तार 5.अब्दुल दुद्दूम पुत्र अब्दुल सत्तार के विरूद्ध थाना कन्धरापुर पर पंजीकृत कराया था। तथा बाद विवेचना धारा 467/468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 21.11.2023 को थानाध्यक्ष ब्रम्हदीन पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अब्दुल कुद्दूस पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी जालन्धरी शहर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 56 वर्ष को अभियुक्त के खुद के बक्से, आलमारी की दुकान जालन्धरी थाना क्षेत्र कोतवाली से समय करीब 13.15 बजे जालन्धरी मोहल्ला थाना क्षेत्र कोतवाली से हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 195/23धारा 406,420,504,506,467,468,471भादवि थाना कन्धरापुर आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1- अब्दुल कुद्दूस पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी जालन्धरी शहर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र 56 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराह हे0का0 भानु प्रताप यादव , का0 नितिन कुमार मिश्रा, का0 सुधीर कुमार सिंह थाना कन्धरापुर आजमगढ़ ।