न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: दिनांक: 21 नवम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सड़क निधि से आजमगढ़ मण्डल के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में 02 मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 869.91 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया है। स्वीकृत धनराशि से जनपद आजमगढ़ में लालगंज लहुआ मार्ग का 10.60 किलोमीटर लम्बाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा। इसके अलावा जनपद बलिया में हनुमानगंज शंकरपुर मार्ग का 4.5 किलोमीटर लम्बाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा।