प्रेस नोट
आज दिनांक 22.11.2023 को मा0 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0, लखनऊ के पत्र संख्याः- एडीजी/म0स0प्र0- विविध (अभियान)/2023 दिनांक नवम्बर 20,2023 के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एवं नोडल अधिकारी एएचटीयू अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 20.11.2023 से दिनांक 10.12.2023 तक चलाये जाने वाले विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आजमगढ़ के शहर क्षेत्र हर्रा की चुंगी,मुकेरीगंज,सदर,बद्दोपुर में वर्कशाप, मोटर गैराज, मिठाई की दुकानों, होटल, ढाबों आदि स्थानों पर बाल श्रमिकों की चेकिगं की गयी। उक्त अभियान के दौरान हीरो होण्डा वर्कशाप हर्रा की चुंगी व फूड महल हाफिजपुर से कुल 05 बच्चों का चिंहाकन कर नियमानुसार श्रम विभाग द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया तथा मौके पर मुझ प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू व श्रमविभाग द्वारा चिन्हाकिंत किये गये बच्चों को उनके अभिभावकों की सुपूर्दगी में दिया गया तथा सम्बन्धित दुकानदारों के मालिको को हिदायत दी गयी कि भविष्य में बच्चों से बालश्रम न कराये तथा सर्वाजनिक स्थानों ,दुकानों,वर्कशाप आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने के प्रति जागरूक तथा प्रचार – प्रसार व पोस्टर भी चस्पा किया गया।
बालश्रम उन्मूलन अभियान टीम-
1. श्री अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू आजमगढ़ ।
2. श्री शशिकान्त पाण्डेय, उप श्रमायुक्त, आजमगढ़ मय टीम ।
3. श्री विशाल, उप श्रमायुक्त, आजमगढ़ ।
4. उ0नि0 विजय कुमार शुक्ला, थाना एएचटीयू आजमगढ़ ।
5. हरिकेश जनविकास संस्थान आजमगढ़।