लखनऊ : पर्यटन मंत्री वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 

 

 

26 नवम्बर, 2023

 

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 27 नवम्बर, 2023 को वाराणसी में सायं 05:00 बजे वाराणसी देव दीपावली के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जैसे- क्रूज / लेजर शो एवं आतिशबाजी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री 27 नवम्बर, 2023 को लखनऊ से प्रस्थान कर लगभग अपराह्न 02:30 बजे सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे, इसके पश्चात अगले दिन 28 नवम्बर को सुबह 08:30 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 01:00 बजे तक लखनऊ पहुंचेंगे।