26 नवम्बर, 2023
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह 27 नवम्बर, 2023 को वाराणसी में सायं 05:00 बजे वाराणसी देव दीपावली के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जैसे- क्रूज / लेजर शो एवं आतिशबाजी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री 27 नवम्बर, 2023 को लखनऊ से प्रस्थान कर लगभग अपराह्न 02:30 बजे सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे। विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे, इसके पश्चात अगले दिन 28 नवम्बर को सुबह 08:30 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 01:00 बजे तक लखनऊ पहुंचेंगे।