आजमगढ़ : “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन के तहत लोगों को किया गया जागरूक

प्रेस नोट
आजमगढ़ 08 दिसम्बर– शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़ में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत बनकटिया एवं द्वितीय पाली में बनौरा मैनाथपट्टी, महराजगंज में प्रथम पाली में चेवता एवं द्वितीय पाली में परसमनपुर, तहबरपुर में प्रथम पाली में चकवारी एवं द्वितीय पाली में जमीनबारी, रानी की सराय में प्रथम पाली में लछिरामपुर एवं द्वितीय पाली में रूदरी, मेंहनगर में प्रथम पाली में चकवारा एवं द्वितीय पाली में वियजीपुर, पवई में प्रथम पाली में बसहीअशरफपुर एवं द्वितीय पाली में लखमापुर, अहिरौला में प्रथम पाली में बीबीपखनपुर एवं द्वितीय पाली में मतलूबपुर, तरवां में प्रथम पाली में उचहुऑ एवं द्वितीय पाली में बीबीपुर, फूलपुर में प्रथम पाली में सुदनीपुर एवं द्वितीय पाली में उदपुर, हरैया में प्रथम पाली में रोहुवार एवं द्वितीय पाली में रसूलपुर, मार्टीनगंज में प्रथम पाली में डेमरीमकदूमपुर एवं द्वितीय पाली में पुरन्दरपुर, पल्हना में प्रथम पाली में करसड़ा एवं द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत रामपुर में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 09 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अजमतगढ़ में प्रथम पाली में ग्राम पंचायत बलुआ एवं द्वितीय पाली में कठैचा, रानी की सराय में प्रथम पाली में खैरा एवं द्वितीय पाली में सेमरहा सहित अन्य विकास खण्डों के अन्तर्गत रोस्टर के अनुसार निर्धारित ग्रामों में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक/लाभान्वित किया जायेगा।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-08.12.2023——–