प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक- 09.12.2023
थाना कोतवाली बलिया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 2 Kg अवैध गाँजा नाजायज व 13 पुड़िया हेरोइन बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण, संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस.एन वैभव पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री संजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम के SSI श्री राज कपूर सिंह मय हमराह का0 बादल, चौकी प्रभारी आक्डेनगंज श्री गिरजेश सिंह, का0 रवि कुमार, का0 अखिलेश कुमार द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर 01 नफर अभियुक्त भीम यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी अलावलपुर थाना सुखपुरा बलिया उम्र करीब 38 वर्ष को 2 Kg अवैध गाँजा नाजायज व 13 पुड़िया हेरोइन के साथ मालगोदाम के पास से दिनांक 08.12.2023 को समय करीब 14.45 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुये मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 666/2023 धारा 8/20/22 NDPS Act थाना कोतवाली बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. भीम यादव पुत्र मारकण्डेय यादव निवासी अलावलपुर थाना सुखपुरा बलिया उम्र करीब 38 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
1. 2 Kg अवैध गाँजा नाजायज
2. 13 पुड़िया हेरोइन
गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-
1. मालगोदाम, दिनांक 08.12.2023 को समय करीब 14.45 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. SSI श्री राज कपूर सिंह थाना कोतवाली बलिया
2. चौकी प्रभारी आक्डेनगंज श्री गिरजेश सिंह थाना कोतवाली बलिया
3. का0 बादल थाना कोतवाली बलिया
4. का0 रवि कुमार थाना कोतवाली बलिया
5. का0 अखिलेश कुमार थाना कोतवाली बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस