चन्दौली : पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों, गौ /मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही।
चन्दौली पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों, गौ /मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही।
जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जा रही है सख्त कार्रवाई।
थाना सैयदराजा द्वारा 01 अभियोग में कुल 02 शातिर गौ तस्करों के विरूद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामबीर सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्य नारायण मिश्रा के कुशल निर्देशन में थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा अपराधियों एवं गोवशों की तस्करी करने वाले के विरुद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्रा द्वारा थाना क्षेत्र में गोवंशो की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर सगीर पुत्र मो. शाहित उर्फ अब्दुल व गैंग सदस्य गम्भीर सिंह पुत्र बाबूर राव के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 255/23 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी।
अभियुक्तगण का विवरण-
गैंगलीडर- 1. सगीर पुत्र मो. शहीद उर्फ अब्दुल शाहिद निवासी नगर पंचायत बाबरपुर इस्लामनगर थाना अजीतमल जिला औरय्या उ.प्र.
गैंगसदस्य– गम्भीर सिंह पुत्र बाबू राव निवासी रजपुरा थाना अजीतमल जिला औरय्या उ.प्र.
अपराधिक इतिहास का विवरण–
गैंग लीडर- सगीर पुत्र मो. शहीद उर्फ अब्दुल शाहिद निवासी नगर पंचायत बाबरपुर इस्लामनगर थाना अजीतमल जिला औरय्या उ.प्र.
1.मु.अ.सं. 0133/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व धारा 429 भा.द.वि.
2.मु0अ0स0 255/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
गैंगसदस्य- गम्भीर सिंह पुत्र बाबू राव निवासी रजपुरा थाना अजीतमल जिला औरय्या उ.प्र.
1.मु.अ.सं. 0133/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व धारा 429 भा.द.वि.
2.मु0अ0स0 0255/23 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
कार्यवाही करने वाली टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यनारायण मिश्रा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. का0 गुंजन तिवारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3. का0 अशुमान सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली