इंदौर में एक बार फिर बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, नए 78 मामलों के साथ कुल संख्या हुई 3260

इंदौर: इंदौर जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार 78 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 8 फीसद तक पहुंच गई। नए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3260 हो गया है। आपको बता दें कि शहर में 1317 सैंपल लिए गए जिनमें से 801 सैंपलों की जांच हुई। जिनमें से 78 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग ने 3 मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इनको मिलाकर मरने वालों की संख्या 122 हो चुकी है।1583 मरीजों का इलाज शहर के रेड श्रेणी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं बुधवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 19 और अरबिंदो अस्पताल से 51 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें एक साल का बच्चा भी मां के साथ डिस्चार्ज हुआ।