नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों और चुलबुली अदाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हैं। सारा अली ने बेहद ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई। सारा सोशल पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हमेशा ही अपनी फोटो और वीडियो साझा कर फैंस से जुड़ी रहती हैंं। वहीं लॉकडाउन में सारा अली सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रही हैं। सारा अपनी लेटेस्ट अपडेट्स के साथ ही अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी इनदिनों शेयर करती नजर आ रही हैं। इसी बीच सारा ने एक वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सारा अली खान ने हाल ही में जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है उसमें वह उत्तराखंड से लेकर बिहार और आंध्रप्रदेश तक की भी सैर करती नजर आ रही हैं। इस वीडिया के जरिए सारा अपने फैंस को पूरे भारत की सैर करा रही हैं। इस वीडियो में वह फैंस को पहले बिहार का दर्शन कराती हैं, जहां वह अपने सिर पर घांस ढेर रखकर चलती नजर आ रही हैं।
इसके बाद वह फैंस को जम्मू कश्मीर का भी सीन दिखाती हैं। वहीं, राजस्थान के एक वीडियो में सारा अली खान ऊंट की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद वह अपनी मम्मी अमृता सिंह के सात तेलंगाना में शॉपिंग करती हुई नजर आती हैं। फिर एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में बनारस की गलियों से लेकर उत्तराखंड के पहाड़ों का भी फैंस को दर्शन कराया। एक्ट्रेस के इस वीडियो में फैंस को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
सारा अली खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।