नई दिल्ली। ब्रेट ली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और घातक गेंदबाजों में से एक थे। उस वक्त कुछ ही ऐसे बल्लेबाज थे जो उनके खिलाफ रन बनाने में कामयाब हो पाते थे। अपने रिटायरमेंट के काफी साल के बाद अब जाकर उन्होंने उन तीन बल्लेबाजों का नाम बताया है जिनके सामने वो गेंदबाजी करने से घबराते थे। एक लाइव चैट के दौरान उनसे पूछा गया कि आप उन तीन बल्लेबाजों के नाम बताएं जो आपकी तेज गेंदबाजी के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते थे।
43 साल के ब्रेट ली ने इस सवाल का जवाब देते हुए पहला नाम टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का लिया। ली ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए उनके पास अतिरिक्त वक्त था। ब्रेट ली ने कहा कि उनसे पास शॉट लगाने की अद्भुत काबिलियत थी और मुझे लगता है कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। ब्रेट ली ने दूसरे बल्लेबाज के तौर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा को चुना। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज एक ओवर में एक तरह की गेंद को छह अलग जगह पर खेल सकता था।
ब्रेट ली ने लारा कबारे में कहा कि अगर आप उसको छह गेंदें एक ही जगह पर फेंके तब भी वो उन गेंदों को अलग-अलग दिशा में मार सकता है। इस वजह से वो ब्रायन लारा हैं। इसके बाद उन्होंने तीसरे बल्लेबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस का चयन किया। उन्होंने कहा कि कैलिस संपूर्ण क्रिकेटर थे। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि सचिन हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, लेकिन जैक कैलिस को मैं संपूर्ण क्रिकेटर मानता हूं। वो गेंदबाजी में ओपन कर सकते थे और एक बल्लेबाज की तरह खेलते थे। यही नहीं उन्होंने स्लिप में कई सारे कैच भी लपके थे।
वहीं तकनीकी तौर पर बेहतरीन बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग कमाल के थे। वो टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगा सकते थे। हालांकि उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का भी नाम लिया, लेकिन उन्होंने फिर कहा कि वो जैक कैलिस को भी तकनीकी तौर पर काफी ठोस बल्लेबाज मानते थे।