सहारनपुर:पत्नी से अवैध संबंध का लिया बदला, जेल से बाहर आते ही दोस्त और उसकी पत्नी को मार डाला!

 

सहारनपुर: थाना सदर बाजार पुलिस ने 2 दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने पति-पत्नी की हत्या के हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे़ गए अभियुक्त ने पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में न सिर्फ अपने होमगार्ड दोस्त की हत्या की, बल्कि बीचबचाव करने आई उसकी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे दोस्त ने महिला के शव को कृष्णा नदी में फेंक दिया, जबकि होमगार्ड के शव को जलाने का प्रयास किया. पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.ज्वालाजी एक्सटेंशन निवासी श्रीराम उर्फ मिन्टू (45) होमगार्ड था. श्रीराम की बहार आलम निवासी कस्बा रामपुर मनिहारन से अच्छी दोस्ती थी. दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था. श्रीराम के इकलौते बेटे ने 2023 में आत्महत्या कर ली थी. श्रीराम परिवार बढ़ाने के लिए दूसरी शादी करना चाहता था. जिसको लेकर घर में विवाद भी चल रहा था. बेटे की मौत के बाद श्रीराम शराब पीने का आदी हो गया था. वह बहार आलम के साथ बैठकर शराब पीता था.बहार अलाम ने करीब 5 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी. बहार आलम 2019 में एक मुकदमे के चलते 6 महीने के लिए जेल चला…..

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot