नई दिल्लीः नव वर्ष पर लोगों को दिल्ली में नौकरी का तोहफा मिला है. दिल्ली सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में अलग-अलग पोस्ट पर हजारों वैकेंसी निकाली गई हैं. सबसे ज्यादा शिक्षकों की वैकेंसी निकाली गई है. 7 फरवरी तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली सबओर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से दिल्ली में विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के 5819 वैकेंसी निकाली गई है.डाइरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, न्यू दिल्ली मुंसिपल काउंसिल में पीजीटी हिंदी, मैथ, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलाजी, इकोनोमिक्स, कामर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, होम साइंस समेत आदि विषयों में महिलाओं व पुरषों के लिए 5227 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इतना ही नहीं सर्विस डिपार्टमेंट, दिल्ली अर्बन शेल्टर डेवलपमेंट बोर्ड, दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी, दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड, एमएआईडीएस, दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन व अन्य विभागों में 14 पदों के लिए 592 वैकेंसी है.इन विभागों में जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर स्टेनोग्राफर व अन्य पद की वैकेंसी है. लोग इन पद पर नौकरी के लिए आवेदन शुरू हो गया है. लोग आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन यहां पर करें आवेदनः दिल्ली सबओर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी 9 जनवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी http://dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं लोग वेबसाइट पर वैकेंसी के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.