आजमगढ़: चोरी करने गये 02 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे का रम्मा व रिंच बरामद

दिनांक- 12.01.2024 को उ0नि0 अजय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान बेलइसा पुल के पास एक टैम्पू के आड़ में दो लड़के एक गुमटी का ताला तोड़ रहे थे कि आवाज सुनकर पुलिस वाले जैसे ही गुमटी के पास पहुंचे कि पुलिस वालो को देखकर ताला तोड़ रहे दोनो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस द्वारा दोनो व्यक्ति को घेर घार कर मौके पर पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्तियो ने अपना नाम 1. दीपक गुप्ता पुत्र जग्गू गुप्ता निवासी काशीराम आवास ब्लाक नं 20 डी0ए0वी0 के पास थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम सहवान पुत्र इस्तेखार निवासी काशीराम आवास ब्लाक नं 50 डी0ए0वी0 के पास थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष बताया जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो दीपक के हाथ मे लोहे का रम्भा तथा शहवान के दाहिने हाथ में लोहे का पाना/रिंच बरामद हुआ। जिन्हे समय करीब 04.30 AM पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/2024 धारा 380/511 भा0द0वि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त–
(1)दीपक गुप्ता पुत्र जग्गू गुप्ता निवासी काशीराम आवास ब्लाक नं 20 डी0ए0वी0 के पास थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ (2)सहवान पुत्र इस्तेखार निवासी काशीराम आवास ब्लाक नं 50 डी0ए0वी0 के पास थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
बरामदगी- लोहे का रम्मा व लोहे का पाना/रिंच बरामद
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 13/2024 धारा 380/5811 भादवि थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01-उ0नि0 अजय प्रताप सिंह थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
02.का0 धीरज कुमार पटेल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ
03.का0 नन्दलाल पाल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot