इंदौर: मध्य प्रदेश में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ जहां एक साथ 130 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। शुक्रवार को लॉकडाउन 4.0 का अंतिम दिन था बावजूद इसके इंदौर और भोपाल जो प्रदेश के रेड जोन जिले हैं, में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबित इंदौर में 87 और भोपाल में 43 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इंदौर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3431 और भोपाल में 1534 हो गया है। आपको बता दें कि इंदौर में 126 और राजधानी में कोरोना संक्रमण से 56 मौत हो चुकी है।
इंदौर में जारी हुए नए आदेश
इंदौर में लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए स्पॉट फाइन के आदेश जारी कर दिए हैं। मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने, हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर नहीं रखने, सार्वजनिक जगहों पर थूकने, भीड़ आदि के लिए अलग-अलग स्पॉट फाइन के आदेश दिए हैं। यह राशि सौ रुपए से लेकर दस हजार तक है। साथ ही संस्थान को सील करने, लाइसेंस स्थगित करने जैसे प्रावधान भी किए हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











