आजमगढ़ : जनपद में रोडवेज के माध्यम से आज पहुंचे 2197प्रवासी मजदुर/ यात्री – कंट्रोल रूम

आजमगढ़ 30 मई– प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम ने बताया कि दिनांक 29 मई 2020 को सायं 6ः00 बजे से सांय 6ः00 तक तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न राज्यांे/जनपदों से कुल 1132 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें असम से 02, आंध्र प्रदेश से 22, अत्तरांचल से 22, कानपुर से 01, गुजरात से 133, गोवा से 04, चण्डीगढ़ से 43, दादर नागर हवेली से 85, दिल्ली से 04, प0बंगाल से 01, पंजाब से 38, महाराष्ट्र से 674, राजस्थान से 13, तमिलनाडु से 33, लखनऊ से 02, सहारनपुर से 02, हरियाणा से 26 तथा हिमांचल प्रदेश से 16 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। इनमें से 11 यात्री कुवैत (विदेश) से आये हैं।इसी प्रकार दिनांक 29 मई 2020 को सायं 6ः00 बजे से दिनांक 30 मई 2020 को प्रातः 6ः00 तक रोडवेज बस स्टेशन आजमगढ़ पर विभिन्न राज्यांे/जनपदों से कुल 1065 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। जिसमें महाराष्ट्र से 745, गुजरात से 63, दिल्ली से 17, तमिलनाडु से 126, बिहार से 08, गोवा से 26, हरियाणा से 03, राजस्थान से 01, छत्तीसगढ़ से 02, जम्मू कश्मीर से 04, पंजाब से 38, उत्तराखण्ड से 07, दादर नागर हवेली से 15, लखनऊ से 02, सहारनपुर से 05, कानपुर से 01 तथा फतेहपुर से 02 प्रवासी मजदूर/यात्री आये हैं। उक्त को ब्रेकफास्ट व लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया एवं उन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसके बाद उन्हे संबंधित तहसील मुख्यालयों के शेल्टर होम पर भेजा गया।