पोप फ्रांसिस ने कहा- सरकारें हथियारों पर नहीं, महामारी को रोकने के लिए शोध पर खर्च करें पैसा

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने शनिवार को राजनेताओं से अपील की कि वे हथियारों में खर्च न कर महामारी को रोकने के लिए अनुसंधान पर उस धन को खर्च करें। उन्होंने कहा कि राजनेताओं को दूर दृष्टि का रवैया अपनाना चाहिए। दूरगामी आर्थिक व सामाजिक समस्याओं के निदान के साथ ही उनको जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

प्रार्थना भा में वीडियो लिंक के माध्यम से 50 कैथोलिक चर्च शामिल

कोरोना महामारी से प्रभावित अनेक लोगों के अलावा लगभग 130 लोगों के साथ एक आउटडोर प्रार्थना सभा की अध्यक्षता करते हुए ईसाई धर्मगुरु ने यह बात कही। महामारी फैलने के लगभग तीन माह बाद इस तरह की बड़ी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी जिसमें 25 स्थानों से वीडियो लिंक के माध्यम से 50 कैथोलिक चर्च के अलावा हजारों लोग शामिल हुए।

प्रार्थना में डॉक्टर, नर्स और एम्बुलेंस चालक भी शामिल हुए

प्रार्थना में डॉक्टर, नर्स और एम्बुलेंस चालक भी शामिल हुए। इसके अलावा वे लोग भी शामिल हुए जो कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके थे। सभा में वे परिवार भी शामिल हुए जिन्होंने अपने लोगों को इस महामारी में खोया।

इटली में कोरोना महामारी ने 33,000 से अधिक लोगों की जान ले ली

प्रार्थना सभा में अधिकांश लोगों ने मास्क लगा रखा था। पोप कई मीटर दूर बैठे थे। उन्होंने मास्क नहीं लगाया था। बता दें कि इटली में महामारी ने 33,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है।