आजमगढ़, जानिए कहाँ फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा

थाना गम्भीरपुर
फरार अभियुक्त के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
घटना का संक्षिप्त विवरण—- अभियुक्त राम निवास यादव पुत्र गुरुचरन यादव साकिन सरदहा थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ सम्बन्धित मु0अ0सं0-513/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ की विवेचना थानाध्यक्ष थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियुक्तगण के घर विभिन्न तिथियों में दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हुआ और न ही मा0 न्यायालय में हाजिर हुआ। मा0 न्यायालय ए0एस0जे0 कोर्ट नं0 06 (गैंगेस्टर कोर्ट) आजमगढ़ के आदेश के क्रम में 82 सीआरपीसी की नोटिस व्यापक प्रचार प्रसार तथा मुनादी कराते हुए घर तथा सर्वविदित स्थानों पर नोटिस की प्रति चस्पा की गयी है।