लखनऊ : त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत अमेठी, जौनपुर एवं गोरखपुर हेतु 189.42 लाख रुपये मंजूर

 

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)

लखनऊ : 16 फरवरी, 2024

प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत जनपद अमेठी, जौनपुर एवं एवं गोरखपुर में सड़क निर्माण से संबंधित 06 कार्यों हेतु कुल 189.42 लाख रुपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गयी धनराशि संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखी गयी है।
नियोजन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार जनपद अमेठी में सड़क निर्माण से संबंधित 04 कार्यों हेतु 60.17 लाख रुपये, जनपद जौनपुर में सड़क निर्माण से संबंधित एक कार्य हेतु 101.25 लाख रुपये तथा जनपद गोरखपुर में सड़क निर्माण से संबंधित एक कार्य हेतु 28 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं।