प्रेस नोट
आजमगढ़ 16 फरवरी– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अनुसार राजस्व कार्यों की समीक्षा राजस्व से संबंधित अधिकारियों एवं समस्त उप जिलाधिकारियों के साथ की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को विभागों की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे विभागों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए, जिसकी रैंकिंग लगातार सी, डी एवं ई ग्रेड बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप का सत्यापन निर्धारित समय सीमा में तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा के लंबित आवेदनों को खत्म कर विभागीय रैंकिंग एवं ग्रेड में सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मण्डी के कार्यों में अपेक्षित सुधार न पाए जाने एवं लगातार विभाग की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में गिरावट तथा संतोषजनक जवाब न देने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विभागीय जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग को एलओआई के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं जीएसटी को लक्ष्य के सापेक्ष जीएसटी राजस्व संग्रह बढ़ाकर ग्रेडिंग एवं रैंकिंग को सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जाति, आय, निवास, कुर्रा बटवारा, धारा 98/ई, निर्विवाद उत्तराधिकार, कृषि भूमि से गैर कृषि भूमि में परिवर्तन, वसूली प्रमाण पत्र, स्वामित्व योजना, पैमाइश, धारा 24 तथा विवेकाधीन कोष आदि की रिपोर्ट समय से निर्धारित करते हुए ग्रेड एवं रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई प्रकरण में डिफाल्टर एवं असंतोषजनक फीडबैक को विशेष रूप से देखने एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को सीएम डैशबोर्ड के अनुसार आरसीसीएमएस पोर्टल पर धारा 24, धारा 34, धारा 116, धारा 67, धारा 80 के 1, 2, 3 एवं 5 साल से पुराने सभी केसों को सभी राजस्व कोर्ट चिन्हित कर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन से समन्वय स्थापित कर तथा उनकी शिकायतों को संज्ञान में लेकर अधिक से अधिक कोर्ट को चलाकर केसों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुराने केसों की तारीख जल्दी-जल्दी लगाकर निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे केस जिसका फैसला हो चुका है, उसका अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाए।
जिलाधिकारी ने आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारियों को वोटर लिस्ट को चेक करने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी डुप्लीकेट मतदाता वोटर लिस्ट में न रहे। उन्होंने कहा कि सभी 100प्लस मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी की क्रास चेकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि सभी पीडब्ल्यूडी वोटर की मैपिंग सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतदान केंद्रों पर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि रैंप, स्वच्छ पानी, शौचालय, जर्जर भवन आदि का समय से निरीक्षण कर कर्मियों को दूर कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं बूथ बदलाव करना है तो चार-पांच दिन में अवगत करा दें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन कराते हुए अधिकतम पात्र लोगों को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन गुणवत्ता युक्त होना चाहिए। बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील/अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र बोर्ड के मानक अनुरूप होना चाहिए। सभी परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापकों से बात कर आवश्यक व्यवस्थाएं एक-दो दिन में सुनिश्चित कर ली जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी तथा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-16.02.2024——–